भिण्ड, 09 जुलाई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से प्रत्येक परिवार के वयस्क/ अवयस्क सदस्यों के अनुपात से शासन द्वारा मच्छरों के प्रकोप से बचाने के मकसद से शासन की योजना के तहत प्रदत्त मच्छर दानियों का नि:शुल्क वितरण कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। जरूरत मंद लोग अपने आंगनबाडी केन्द्र पर जाकर समग्र आईडी की छायाप्रति ले जाकर अपनी मच्छरदानी प्राप्त कर सकते हैं। यदि कोई कार्यकर्ता मच्छरदानी देने में आनाकानी करती है तो महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर पालिका और तहसील कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों को आपत्ति दर्ज करवा सकता है।