अधिया व कारतूस सहित युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

भिण्ड, 08 अक्टूबर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत आनंदपुरा गोहद से पुलिस ने एक युवक को अधिया-कारतूस सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि जीवाराम पुत्र वासुदेव कुशवाह उम्र 33 साल निवासी आनंदपुरा गोहद अपने घर में अवैध रूप से अधिया रखे है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के घर से 315 बोर की अधिया व एक जिंदा राउण्ड बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।