विकलांग बल के प्रदेश सचिव सौरभ बघेल ने ना नकल करेंगे ना करने देंगे की शपथ दिलाई

विकलांग बल के प्रदेश सचिव सौरभ बघेल ने हायर सेकेंडरी की छात्राओं को ओएमआर सीट भरना शिखाया और “ना नकल करेंगे ना करने देंगे” की शपथ दिलाई

भिण्ड 05फरवरी:-  विकलांग बल के प्रदेश सचिव एवं सद्गुरु एजुकेशन पॉइंट के संचालक सौरभ बघेल ने सोमवार को वार्षिक परीक्षा के एक दिन पूर्व हायर सेकेंडरी की छात्राओं को ओएमआर सीट भरना शिखाया सौरभ बघेल सर ने बताया इस वर्ष बोर्ड एग्जाम मे ओएमआर सीट भरने के लिए परीक्षार्थियों को दिक्कत आ रही है जिसे भरने के लिए बहुत सी छात्राएं अनजान थी उनको ओएमआर सीट भरने परेशनी आ रही थी उनकी समस्या के समाधान हेतु सीट भरना सिखाया एवं उपस्थित सभी छगत्राओं को सौरभ बघेल सर ने उपहार स्वरूप एग्जाम से संबंधित सामग्री दी तथा बच्चों को परीक्षा मे “नकल ना करने देंगे ना करेंगे” की सीख देकर उनको तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ देकर परीक्षा मै समफलता प्राप्त करने हेतु बधाई एवं शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर उपस्थित रही छात्राएं उमा, महक, काजल, दीक्षा, प्रतिभा, एलिश तमन्ना, काजल सोनी, अंजलि. सोनी, भारती मोहिनी, नजमा, शुप्रिया, नंदनी प्रतीक्षा, मुस्कान, रिंकी, गायत्री, मुक्ति,एलिश कुशवाह, रंजना, खुसबू सुनैना आदि|