पेंशनर्स एसोसिएशन ग्वालियर द्वारा सात सूत्री मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा

पेंशनर्स एसोसिएशन ग्वालियर द्वारा सात सूत्री मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा

ग्वालियर 07फरवरी:- समिति के तत्वाधान में एवं परम आदरणीय श्याम जोशी प्रांत अध्यक्ष के निर्देशन में दिनांक 6 फरवरी 2024 को जिला कलेक्टर महोदय ग्वालियर को मोहन सिंह कुशवाह जिला अध्यक्ष एवं श्री एन के गोस्वामी जिला सचिव तथा श्री विजय दैपुरिया प्रांतीय संगठन सचिव के नेतृत्व में प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन ग्वालियर द्वारा सात सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन दिए जाने के अवसर पर करीबन एक सैकड़ा सदस्य गण उपस्थित थे। प्रदेश के पेंशनरों की समस्याओं के संबंध में पहले भी कई बार शासन को ज्ञापन सौंप गए किंतु उनका समाधान अभी तक नहीं हुआ है जिन में प्रमुख रूप से मुख्य मांगे इस प्रकार से हैं

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 /6 में सहमति लिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है अतः धारा 496 बिलोपित की जाए तथा केंद्रीय पेंशनर्स की भांति 46% महंगाई राहत 1 जुलाई 2023 से दी जावे आयुष्मान योजना का लाभ राज्य के पेंशनर्स को भी दिए जाने का प्रावधान किया जावे और 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले पेंशनर्स को भी वेतन वृद्धि का लाभ दिया जावे।

ज्ञापन सोपने वालों में श्री होम सिंह नरवरिया डॉ कृष्ण स्वरूप शर्मा इंजीनियर बलराम सिंह सिकरवार जनक सिंह नरवरिया रामबरन सिंह राजावत ब्रह्मानंद चतुर्वेदी मुन्नालाल दीक्षित दिनेश दीक्षित बलवीर सिंह परिहार अनिरुद्ध कुमार पांडे बी डी सविता आदि मौजूद थे