एमजीडी एज्यूकेशन एकेडमी भिण्ड में जागरूकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 24 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के तत्वावधान में शहर के जामना रोड स्थित एमजीडी एज्यूकेशन एकेडमी में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से न्यायाधीश भिण्ड चन्द्रशेखर राठौर एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभ कुमार दुबे मौजूद रहे।
शिविर में न्यायाधीश चन्द्रशेखर राठौर ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के आलोक में एवं बच्चों को मैत्रीपूर्ण शिक्षा प्रदाय करने के संबंध में तथा गुड टच एवं बेड टच के बारें में भी विस्तारपूर्वक समझाया एवं ऐसी किसी प्रकार की कोई घटना होने पर अपने अभिभावक को तुरंत सूचित करने के बारे में भी समझाइश दी। उन्होंने साइबर अपराधों, मोबाईल, स्मार्ट फोन व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि के माध्यम से होने वाले अपराधों से बचने हेतु जागरुकता प्रसारित करने के संबंध में एवं नशा उन्मूलन तथा मोटयान दुर्घटना अधिनियम के संबंध में जानकारी दी। न्यायाधीश बताया कि सभी बच्चों को यह ज्ञात होना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के बाईक, कार या कोई अन्य मोटर चालित वाहन नहीं चला सकता, ऐसा करने पर उसे नियमानुसार दण्डित किया जाता है एवं बच्चों को पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत बच्चों के साथ होने वाले साइबर अपराधों जैसे- हनी ट्रैप, ऑनलाइन पीछा करना, ट्रोलिंग, फिसिंग आदि के बारें में सरलतम भाषा में जानकारी दी गई तथा ऐसे किसी भी अपराध के संबंध में सबसे पहले अपने माता-पिता या अभिभावक को अवगत कराए तथा किसी भी अनजान नंबर से वीडियो कॉल न उठाएं।
इसी क्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी सौरभ कुमार दुबे ने समझाया कि यदि कोई ऐसा अपराध किसी के साथ घटित होता है तो वह संबंधित थाने की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके साथ ही कानूनी सहायता के लिए नालसा के टोल फ्री नं.15100 या नालसा ऐप डाउनलोड कर उसपर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है एवं अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या संबंधित तहसील विधिक सेवा समिति में संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य संदीप मिश्रा, संचालक कुलदीप मिश्रा, अध्यापिका कल्पना शर्मा, विद्यालय के अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं पीएलही भिण्ड रामाधर पुरोहित उपस्थित रहे।