जिला पंचायत में राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्थानीय जिला पंचायत सभागार में क्षेत्रीय सांसद संध्या राय के मुख्य आतिथ्य, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया के विशिष्ट आतिथ्य एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बालिका दिवस का कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, महिला बाल विकास अधिकारी संजय जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम बालिकाओं को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम पॉक्सो के तहत प्रशिक्षण दिया गया। प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण में बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना ने पोक्सो को विस्तार से समझाया और अवगत कराया कि किसी भी घटना को अनदेखा न करें एवं तुरंत रिपोर्ट करें, अधिनियम के तहत बालकों को पूर्ण संरक्षण प्रदान किया गया है। पोक्सो अधिनियम के तहत विशेष पॉक्सो कोर्ट होता है तथा पुलिस अधिकारी बालकों से सिविल ड्रेस में ही बात करते हैं और जांचकर्ता अधिकारी महिला वह भी पुलिस उप निरीक्षक के रेंक से कम का नहीं होता है।
इस अवसर पर जिला अंतर्गत ऐसी बालिकाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा क्षेत्र, स्वास्थ्य एवं विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में सिविल जज के लिए चयन ऋची जैन को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रमाण पत्र, शील्ड, बेज देकर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय जैन ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। उन्होंने बताया कि 19 से 24 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका दिवस के तहत दीवार लेखन, रंगोली, खेलकूद प्रतियोगिता, बेटी बचाओ बेटी पढाओ की फ्लेक्स, बैनर, स्टिकर का पेस्टिंग एवं विभिन्न आयोजन, विकसित भारत संकल्प यात्रा में बालिकाओं एवं अभिभावकों एवं समाज जन समुदाय से बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण निर्माण करने के लिए कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद संध्या राय ने सभी को बालिका दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज बालिकाएं न केवल आर्थिक रूप से बल्कि सभी तौर पर हर खेल में जूडो कराते, कुश्ती, राइफल फेंसिंग वॉटर स्पोर्ट्स विभिन्न खेलों में निश्चित रूप से अपना नाम रोशन कर रही हैं और राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीतकर जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम ने भी अपने विचार व्यक्त किए।