भिण्ड, 24 जनवरी। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन एवं उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण कुमार उईके के मार्गदर्शन में अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत ऊमरी थाना पुलिस ने क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
जानकारी के मुताबिक दो जनवरी 2024 को फरियादी ने ऊमरी थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्र को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर ऊमरी पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखाते हुए अपहृता की दस्तयावी और आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। चार जनवरी को अपहृत बालिका को दस्तयाब किया गया। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि आरोपी अपनी मोटर साइकिल से जबरदस्ती अपहरण कर ले गया था, जिसने मुझे घर में बंद कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी धर्मसिंह पुत्र मानसिंह जाटव उम्र 24 साल निवासी सुल्तानपुरा जागीर थाना रामपुरा जिला जालौन उप्र को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साईकिल को भी जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध ऊमरी पुलिस थाने में धारा 363, 366, 376, 342, 506 भादंवि, 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध क्र.04/2024 पंजीबद्ध है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक मलखान सिंह परिहार, आरक्षक भानुप्रताप सिंह, आलेश सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही।