खाते से धोखाधड़ी कर उड़ाए एक लाख 65 हजार रुपए

तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 07 अक्टूबर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.12 नईआबादी भिण्ड निवासी एक युवक के एक लाख 65 हजार रुपए आरोपियों ने धोखाधड़ी कर अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर तीन लोगों के विरुद्ध धारा 420 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी देवी पुत्र रूपचन्द्र जैन उम्र 41 साल निवासी नईआबादी भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गत 12 अगस्त को आरोपीगण अजय कुमार निवासी असनोल मुफसिल टुमका झारखण्ड, संगीता दास निवासी निचर नोगांव पंचायत ऑफिम नोगांव, जगत सिंह निवासी पुर उड़ीसा ने उसके खाते से धोखाधड़ी कर एक लाख 65 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं। पुलिस ने जांच के उपरांत आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।