ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन को गांव में बनवाने की मांग की

कलेक्टर ने दो किमी दूर हो रहे निर्माण पर रोक लगाने के सीईओ जिला पंचायत को दिए निर्देश

भिण्ड, 20 जनवरी। गोरमी तहसील के ग्राम श्रीका पुरा, ग्राम पंचायत अरेले का पुरा में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन की जगह परिवर्तित किए जाने की मांग ग्रामवासियों ने कलेक्टर से की है। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को आगामी आदेश तक निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।
ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को दिए गए आवेदन पत्र में कहा गया है कि ग्राम श्री का पुरा में शासन द्वारा सामुदायिक भवन स्वीकृत है, जो जिला पंचायत सदस्य सरोज पत्नी नरोत्तम सिंह के घर के बगल में है, सामुदायिक भवन निर्मित होने वाली जमीन भी नरोत्तम सिंह की ही है। वे इस भवन को अपने निजी फायदे के लिए अपने घर के बगल से करा लिया है। जो ग्राम श्री का पुरा से करीब दो किमी दूरी पर है, उस भवन का लाभ ग्रामवासियों को नहीं मिलेगा।
ग्रामवासी राहुल सिंह, दीपेन्द्र, राजाभैया, रामकुमार, ओमकार, रक्षपाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अजीत गुर्जर, राजकुमार, मुकेश सिंह, जगत सिंह, रामनिवास ने कलेक्टर से इस भवन को ग्राम श्री का पुरा में भुमियां बाबा के मन्दिर के पास निर्मित कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने उक्त सामुदायिक भवन के निर्माण पर आगामी आदेश तक रोक लगाए जाने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिए हैं।