22 जनवरी को रहेगा आधे दिन का अवकाश

भिण्ड, 19 जनवरी। राज्य शासन द्वारा अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में 22 जनवरी सोमवार को आधे दिवस का अपरान्ह 2.30 बजे तक अवकाश घोषित किया गया है।
जिले में 22 को शुष्क दिवस घोषित
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने मप्र आवकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 एवं मप्र शासन वाणिज्यिकर विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल के आदेशानुसार 22 जनवरी को (एक दिवस) भिण्ड जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा में एक दिवस का शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने घोषित शुष्क दिवस में जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें, एफएल-3 होटलवार, भांग, एफएल-9, 9ए/डी-1, सीएस-1 (बी) एवं बी-3 विनिर्माणी इकाई, समस्त देशी मद्य भाण्डागारों से मदिरा का प्रदाय, परिवहन, क्रय-विक्रय एवं उपभोग तथा समस्त भांग विक्रय संपूर्ण दिवस प्रतिबंधित रहेगा।