मद्यनिषेध सप्ताह के तहत वाद-विवाद एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 06 अक्टूबर। शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई -2 द्वारा चलाए जा रहे मद्य निषेध सप्ताह दो से आठ अक्टूबर के अंतर्गत चल रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में बुधवार को वाद-विवाद एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मद्यपान का विषय ‘युवा वर्ग में मद्यपान आवश्यक है अथवा नहीं।’ रहा एवं पोस्टर का विषय ‘मद्यपान से संबंधित’ रहा। जिसमें वाद-विवाद में पक्ष में स्वयं सेवक आदित्य दुवे व वर्षा चौधरी एवं विपक्ष में हेमंत कुमार व अंशुल हरिऔध रहे तथा पोस्टर प्रतियोगिता में स्वयं सेविका नेहा शर्मा, रानू चौधरी, लक्ष्मी भदौरिया एवं प्रवेश इंदौरिया रहे। यह कार्यक्रम रासेयो कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में आयोजित किया गया। निर्णायक के रूप में हिन्दी विभाग की प्रो. कमला नरवरिया, लेफ्टिनेंट रविकांत, प्रो. ममता भदौरिया, अनिल शाक्य मौजूद रहै। इस अवसर पर शिवम गजरोलिया सहित कई स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।