विकसित भारत-2047 भाषण प्रतियोगिता आयोजित, संजय रहे विजेता

मोहिनी द्वितीय और विकास रहे तृतीय स्थान पर

भिण्ड, 11 जनवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र संगठन जिला भिण्ड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक इकाई के संयुक्त तत्वावधान में ‘माय भारत-विकसित भारत-2047 युवाओं के द्वारा युवाओं के लिए’ विषयक जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के सेमीनार हॉल में कराया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत व्याख्याता एवं जिले के प्रखर वक्ता आरएन तिवारी उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सतेन्द्र सिंह कुशवाह ने की एवं निर्णायक दल के सदस्य के रूप में प्रो. इकबाल अली, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर एवं पत्रकार अनिल शर्मा उपस्तिथ रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू एवं अतिथि वक्ता के रूप में राज्य स्तरीय युवा उत्सव के भाषण प्रतियोगिता की विजेता यतिसिंह सिसोदिया रही। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद एवं माता सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मंच संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक आशुतोष शर्मा ‘नंदू’ ने किया।
मुख्य अतिथि आरएन तिवारी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय एवं प्रेरक प्रसंग को बताते हुए कहा कि रामकृष्ण परमहंस के संपर्क में आने के बाद नरेन्द्र से स्वामी विवेकानंद तक का सफर युवाओं को प्रेरणा देने के साथ साथ संघर्षशील बनने के लिए प्रेरित करता है। उठो, जागो और तब तक न रुको, जब तक लक्ष्य कि प्राप्ति ना हो जाए- यह मूल मंत्र युवाओं को अपने जीवन में यथार्थ अपनाना चाहिए।
इसके बाद जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी युवाओं ने माय भारत-विकसित भारत-2047 में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके उपरांत राज्य स्तरीय विजेता यतिसिंह सिसोदिया ने भोपाल में प्रस्तुत किए अपने वक्तव्य को पुन: प्रस्तुत किया। यति के ओज पूर्ण वक्तव्य से पूरे हॉल में तालियों को गडगडाहट गूंज उठा। इसके उपरांत नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने माय भारत पोर्टल की प्रेजेंटेशन दिखाकर पोर्टल के क्रियान्वय की जानकारी दी, साथ ही सभी युवाओं को पोर्टल पर पंजीयन करने हेतु प्रेरित किया। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में संजयदत्त पुत्र सुनीलदत्त शर्मा विजेता रहे। द्वितीय स्थान पर मोहिनी पुत्री रामकुमार बघेल एवं तृतीया स्थान पर सौरभ पुत्र प्रदीप समाधिया रहे। सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। विजेता संजयदत्त शर्मा आगे राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसमे प्रथम विजेता को एक लाख, द्वितीय विजेता को 50 हजार एवं तृतीय-चतुर्थ विजेता को 25 हजार की इनामी राशि दिया जाएगा। अंत में सभी अतिथियों एवं निर्णयकों को उनके बहुमूल्य सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व एमटीएस रामसेवक मौर्य, पूर्व एनवाईव्ही धर्मवीर सिंह एवं भीमनगर युवा मण्डल के अध्यक्ष नीरज गर्ग ने सहयोग किया।