मालनपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित

भिण्ड, 11 जनवरी। नगर परिषद मालनपुर द्वारा गुरुवार को हनुमान चौराहा पर विकसित केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद आंगनबाडी कार्यकर्ता, बैंक कर्मचारी, पटवारी और नगर परिषद अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में सबसे ज्यादा गरीबी रेखा के कार्ड, खाद्यान्न पर्ची, आवास योजना, मकान के फार्म आए।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी नारायण शर्मा ने कहा कि मेरा शासकीय कर्मचारियों से अनुरोध है कि भारत सरकार की योजनाएं से कोई वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश मुख्यमंत्री की जनता के लिए जो योजना चलाई जा रही हैं, उसको शीघ्र ही अमल में लाया जाए।
संकल्प यात्रा के प्रभारी कमल सिंह तोमर ने भगवान श्रीराम के जन्म स्थल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिछले 500 साल से श्रीराम लाल टेंट में बैठे हुए थे, परंतु आज भारत की एक करोड 40 लाख जनता के इच्छा अनुसार 22 जनवरी को रामलला कि प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन रखा गया है, इसलिए 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में, मन्दिरों में पांच-पांच घी के दीपक अवश्य जलाएं। उन्होंने शिविर आयोजन पर बल देते हुए कहा है कि जो हितग्राही किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है, उसकी प्राप्ति अवश्य लें।
शिविर का संचालन राजस्व निरीक्षक हरपाल सुमन ने किया। संकल्प यात्रा में एण्डोरी सर्किल के नायब तहसीलदार राकेश कुमार श्रीवास्तव, नगर परिषद अध्यक्ष राजश्री-मुकेश किरार, सीएमओ यशवंत राठौर, बिजली विभाग डीजीएम हरीश मेहता, स्वच्छता इंस्पेक्टर राघवेन्द्र शर्मा, उमावि मालनपुर की प्राचार्य उमा सिंगल, पटवारी आदित्य कुशवाह, संजय शर्मा, आरआई नरेन्द्र सिंह सिकरवार, नगर परिषद इंजीनियर प्रशांत सिंह, सूरज परमार, रोकी जैन, वार्ड 14 की पार्षद बीना जैन, इमरान खान, अवजोन, कौशल प्रजापति आदि मौजूद रहे।