प्रतिबंधित चंबल के रेत से नगर परिषद फूफ के वार्डों में हो रहा सीसी रोड निर्माण कार्य

प्रतिबंध के बावजूद आखिर कहां से और कैसे निकल रहा चंबल से रेत?

भिण्ड, 09 जनवरी। नगर परिषद फूफ अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सीसी रोड निर्माण कार्य चल रहा है, सडक बनाने में निर्माण एजेंसी के द्वारा चंबल नदी के रेत का उपयोग किया जा रहा है। जबकि सेंचुरी के कारण चंबल नदी से रेत निकालना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, बावजूद इसके ठेकेदार अधिक लाभ कमाने के चक्कर में चंबल के रेत का उपयोग कर रहे हैं, प्रतिबंधित रेत से निर्माण कार्य कराना गैरकानूनी है, वहीं शासन के राजस्व को भी लाखों की चपत लग रही है।
नगर परिषद फूफ के अधिकतर वार्डों में सीसी सडक निर्माण कार्य जारी है, जिसमें ठेकेदार द्वारा प्रतिबंधित चंबल के रेत का धडल्ले से उपयोग किया जा रहा है। सीसी सडक बनाने में नियमानुसार सिंध नदी के रेत का उपयोग किया जाना चाहिए लेकिन फूफ में ठेकेदारों द्वारा सिंध की जगह प्रतिबंधित चंबल के रेत का उपयोग किया जा रहा है। इससे नगर परिषद अधिकारियों की भूमिका पर सबालिया निशान लग रहा है, नगर परिषद अधिकारियों की देख-रेख में आखिर प्रतिबंधित रेत का उययोग कैसे किया जा रहा है? जबकि प्रतिबंधित रेत का उपयोग करना गैर कानूनी एवं आपराधिक भी है, ऐसी स्थिती में सबंधित ठेकदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर उक्त निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड किया जाना चाहिए।
रात होते ही निकलने लगता है चंबल से रेत
ग्रामीणों का कहना है कि शासन ने भले ही चंबल नदी से रेत निकालने पर भले ही प्रतिबंध लगा दिया हो, लेकिन पुलिस के संरक्षण में रेत माफियाओं द्वारा लगातार चंबल से रेत निकाला जा रहा है, इस रेत का उपयोग चंबल नदी के आसपास लगी ग्राम पंचायतों और कस्बों में धडल्ले से किया जा रहा है। रेत माफियाओं को पुलिस का खुला संरक्षण प्राप्त है, क्योंकि प्रतिबंधित रेत से उनकी भी काली कमाई चल रही है। ग्रामीणों की बात को झुठलाया भी नहीं जा सकता क्योंकि नगर परिषद फूफ के वार्डों में सीसी सडक निर्माण में उपयोग किया जा रहा चंबल का रेत इसकी खुलकर गवाही दे रहा है।

इनका कहना है-

अगर चंबल का रेत उपयोग किया जा रहा है तो अभी जांच के लिए इंजीनियर भिजवा देता हूं, जांच करवाता हूं।
अवधेश सिंह सेंगर, सीएमओ, नगर परिषद फूफ

बताने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, हम अभी आते हैं और देखते हैं।
नफीसा मुस्तकीम चौधरी, अध्यक्ष, नगर परिषद फूफ