भिण्ड, 09 जनवरी। नगर परिषद मौ द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम मंगलवार को मौ मण्डी परिसर के टीन सेड में नप अध्यक्ष वंदना/ सज्जन सिंह यादव, उपाध्यक्ष नीरू/पंकज कुशवाहा, सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव, तहसीलदार विशंभर शाक्य के सानिध्य में संपन्न हुआ। जिसमें शासन की विभिन्न योजनाओं से वंचित हितग्राहियों के आवेदन पत्र प्राप्त कर उन्हें मौके पर ही लाभ देने हेतु कार्रवाई की गई। शिविर में संबल योजना, पेंशन योजना, पीएम किसान सम्मन निधि, आयुष्मान कार्ड योजना, उज्वलता योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में हितग्राहियों को जानकारी दी गई एवं प्रमाण पत्र बांटे गए। इस मौके पर शासन की योजना का लाभ प्राप्त कर चुके, योजना का लाभ मिलने के बाद उनके जीवन में आए परिवर्तन एवं सुधार को मेरी कहानी मेरी जवानी कार्यक्रम के जरिए समझाया गया। कार्यक्रम में सरनाम सिंह गुर्जर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह, उदयवीर यादव, रामू कुशवाह, सुल्तान मौर्य, पार्षद रामअख्तियार सिंह गुर्जर, सोनू खान, छत्रपाल जाटव, महबूब खान, विमल कुशवाह, अजय झा आदि मंचासिन थे।