भिण्ड, 09 जनवरी। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशान एवं जिला परियोजना समन्वयक भिण्ड व्योमेश शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र लहार में आठसे 12 जनवरी तक पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ है। जिसमें व्यावसायिक उन्नयन अंतर्गत माध्यमिक शिक्षकों को कक्षा छटवीं से आठवीं तक दो चरणों में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
प्रथम चरण में सामान्य शिक्षण शास्त्र एवं एनईपी 2020 की जानकारी पर आधारित पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण दिया जा रहा है और द्वितीय चरण में विषय बार पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से दक्ष होकर आए मास्टर ट्रेनर्स नारायण सिंह बुंदेला, कुंवर सिंह, धर्मेन्द्र कुशवाहा और विनय महेश्वरी द्वारा उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खण्ड श्रोत समन्वयक लहार अतहर सिद्दीकी और प्रशिक्षण प्रभारी अरविन्द श्रीवास्तव के सहयोग से प्रशिक्षार्थियों को पीने के पानी और बैठने की उत्तम व्यवस्था के साथ संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया, बीएसी उमाशंकर त्रिपाठी (प्रभारी कक्ष क्र.एक), शिवकुमार पांचाल (प्रभारी कक्ष क्र.दो), अनीता गुनकर, एमआईएस कंप्यूटर ऑपरेटर रमाकांत चंसोलिया, एमआरसी अनूप सिंह भदौरिया, आकाश दीक्षित और विनोद सिंह परिहार सहित समस्त स्टाफ एवं माध्यमिक शिक्षक प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।