भिण्ड, 09 जनवरी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड एलपीजी बाटलिंग प्लांट मालनपुर में सोमवार को निरीक्षक सतीश चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस फायर स्टेशन मालनपुर की अग्निशमन टीम द्वारा कंपनी में उपस्थित मैनेजर एवं अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के समक्ष फायर की मोक ड्रिल की गई। जिसमें कंपनी में उपस्थित लगभग 150 अधिकारी-कर्मचारियों को एलपीजी गैस रिसाव एवं फायर उपकरणों की जानकारी दी गई। जिसमें मालनपुर अग्नि शमन टीम के उप निरीक्षक जगदीश पोसवाल एवं प्रधान आरक्षक चालक सुदामा शर्मा, आरक्षक सतीश शर्मा, विशन सिंह, गोपाल सिंह, रामेश्वर प्रसाद शर्मा, राजेश सिंह मौजूद रहे। कंपनी के अधिकारियों द्वारा मालनपुर अग्निशमन टीम की सराहना की गई।
छात्रों को भी समझाए बचाव के उपाय
मालनपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पुलिस फायर स्टेशन का भ्रमण किया और फायर संबंधी उपकरणों को देखा। इस दौरान उन्होंने फायर कर्मियों से उपकरणों की जानकारी ली। स्टेशन प्रभारी निरीक्षक सतीश चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को अग्नि से बचाव के उपाय समझाएं।