सेवा विस्तार कर स्थाई रोजगार दिलाए जाए

जनसेवा मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम भिण्ड विधायक को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 07 जनवरी। जिले के मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों ने रविवार को भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के निवास पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
जनसेवा मित्रों ने ज्ञापन के माध्यम से अपने कार्य के बारे में बताते हुए कहा कि लाडली बहना योजना में पंजीयन, मतदाता जागरुकता अभियान, वित्तीय साक्षरता अभियान, महिला चौपाल, नुक्कड नाटक सहित हमारे कई कार्यों को जन सेवा मित्रों ने बखूबी किया है। लाडली बहना के पंजीयन करने में जनसेवा मित्रों की अहम भूमिका रही है, व्यक्ति को अशिक्षा के अभाव के कारण जनसेवा मित्र पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने के साथ अस्पताल, सरकारी कार्यालयों में जाकर उसे लाभ दिलाने का काम भी करते है। हमारे इन सभी कायों से प्रभावित हो तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा की थी कि आप इसी तरह प्रदेश के विकास के लिए काम कर जनता का जीवन बनाने का काम कीजिए, आपका भविष्य बनाने का काम हम करेंगे, तत्कालीन मुख्यमंत्री ने विवेकानंद केन्द्र की स्थापना कर व उसका संचालन जनसेवा मित्रो के माध्यम से कर रोजगार देने की भी बात की थी।
वहीं जनसेवा मित्रों ने ज्ञापन में बताया कि इंटरशिप 31 जनवरी को खत्म होने वाली है। लेकिन सेवा विस्तार व स्थाई रोजगार जैसी कोई लिखित सूचना हमें अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। वहीं विभिन्न माध्यमों से मौखिक सूचना प्राप्त हो रही है कि इंटरशिप को बंद किया जा रहा है। इंटरशिप बंद होने से प्रदेश के नौ हजार से अधिक युवा बेरोजगार हो जाएंगे। युवा के समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा। जनसेवा मित्रों ने आग्रह किया कि उनकी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रख प्रदेश के नौ हजार जनसेवा मित्रों का सेवा विस्तार कर स्थाई रोजगार व हमारे वेतन में इजाफा किया जाए। जिससे जनसेवा मित्र प्रदेश के विकास में इसी तरह जनसेवा कर प्रदेश को आगे बढाते रहे।