विहिप एवं बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने बिरखडी में किए अक्षत वितरण

आज रौन में निकलेगी संत यात्रा

भिण्ड, 07 जनवरी। प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को और राम जन्मभूमि पर बना रहे नवीन मन्दिर में 22 जनवरी के शुभ दिन विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता घर-घर जाकर अक्षत वितरण कर रहे हैं एवं घर-घर दीप प्रज्वलित करने तथा मन्दिरों पर भजन कीर्तन, शंख ध्वनि, घंटनाद, आरती कर साधु संतों एवं राम भक्तों से निवेदन कर रहे हैं। जिससे सभी देवी देवता प्रसन्न हो एवं संपूर्ण वातावरण राम मय हो जाए।
इसी क्रम में रविवार को ग्राम बिरखडी में रौन प्रखण्ड संयोजक रविन्द्र समाधिया एवं प्रखण्ड सह संयोजक मनीष भारद्वाज, खण्ड संयोजक बृजनंदन चौधरी, विष्णु प्रताप सिंह, अरुण भारद्वाज आदि ने मन्दिरों एवं घरों पर जाकर अक्षत वितरण किया। इसी तारतम्य में नौ जनवरी को रौन नगर में दोपहर 12 बजे संत यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सभी गणमान्य जनों से शामिल होने के लिए संपर्क चल रहा है। ग्राम बिरखडी में बृजनंदन चौधरी, बृजमोहन तिगुनायक, सुनील भारद्वाज, रिंटू भारद्वाज, अंकित शर्मा, अनिल त्रिपाठी, शिवम तहनगुरिया, राजीव भारद्वाज, उमेश प्रजापति ने लोगों से संपर्क किया।