भिण्ड, 05 जनवरी। आलमपुर नगर की विद्युत व्यवस्था बुरी तरह से लडखडा गई है। नगर में पिछले कुछ दिनों से दिनभर बिजली के आने जाने का क्रम लगा हुआ है। अस्त-व्यस्त विद्युत व्यवस्था के कारण आलमपुर बाजार में बिजली से चलने बाले काम धंधे सुचारू रूप से नहीं चल पा रहे हैं। तो वहीं बिजली की समस्या के कारण आलमपुर नगर में पेयजल संकट उतपन्न हो गया है। इस भीषण सर्दी में लोगों को पीने के पानी के लिए हैण्डपंपों का सहारा लेना पड रहा है या फिर ठण्डे पानी से काम चलाना पड रहा है।
वहीं कई लोगों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति के दौरान नगर के उपभोक्ताओं को इतने कम वोल्टेज मिल रहे हैं कि लाइटें भी ठीक तरह से प्रकाश नहीं दे रही हैं। आलमपुर नगर की विद्युत समस्या को लेकर जेई अशोक कुमार डावर का कहना है कि विद्युत केबिलों लोड की बजह से जलकर टूट रही हैं, जिससे आलमपुर नगर की विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। क्षतिग्रस्त विद्युत केबलों को दुरुस्त किया जा रहा है, जल्द ही व्यवस्था में सुधार आ जाएगा।