प्रसव के दौरान हुई जच्चा-बच्चा की मौत

जिला अस्पताल की नर्सिंग अधिकारी निलंबित

भिण्ड, 04 जनवरी। जिला अस्पताल भिण्ड में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो जाने पर परिजनों ने डॉक्टर व स्टाफ नर्स पर लापरवाही किए जाने का आरोप लगाया है। जच्चा बच्चा की मौत होने के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। घटना और हंगामे की सूचना पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने परिजनों के आरोप पर स्टाफ नर्स को तत्काल निलंबित कर स्टाफ नर्स के विरुद्ध अनुविभागीय अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय भिण्ड की नर्सिंग अधिकारी राजकुमारी तोमर को मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 क में निहित प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में तोमर का मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भिण्ड नियत किया जाता है एवं उन को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते देय होगा। राजकुमारी तोमर द्वारा लेवर रूम बेबी सिस्टर जिला चिकित्सालय भिण्ड तीन एवं चार जनवरी की मध्य रात्रि के दौरान रेखा पत्नी चरण सिंह के इलाज में लापरवाही एवं परिचारक रेखा की सास के बुलाने पर भी ध्यान न दिया जाकर अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का घोतक है।
लापरवाही पर स्टाफ नर्स निलंबित
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय भिण्ड में रेखा पत्नी चरण सिंह की प्रसव के दौरान मृत्यु होने के प्रकरण में प्रथम दृष्टया दोषी पाया जाने पर, मरीज को सही ढंग से अटेंड नहीं करने, स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पाए जाने पर स्टाफ नर्स राजकुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मृत्यु की होगी मजिस्ट्रियल जांच
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय भिण्ड में रेखा पत्नी चरण सिंह की प्रसव के दौरान मृत्यु होने पर इलाज में निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया गया अथवा नहीं की जांच हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिण्ड को मजिस्ट्रियल जांच हेतु आदेशित किया गया।