कैबिनेट मंत्री शुक्ला का भिण्ड आगमन शुक्रवार को

स्वागत के लिए जगह-जगह तैयारियां

भिण्ड, 04 जनवरी। कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला नवीन एवं नवकरणीय मंत्री मप्र शासन के पांच जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर आगमन पर उनके स्वागत मे उत्साहित कार्यकर्ताओं व आमजन के द्वारा स्वागत समारोह की तैयारियों में जगह-जगह गांव गांव पर अपनी अपनी व्यवस्थाओं के अनुसार स्वागत की तैयारियां तेज गति से की जा रही हैं।
जिसमें जगह-जगह पण्डाल लगाकर झंडा, बैनर, पोस्टर से सजावट की जा रही है। साथ ही लोगों ने जगह-जगह तुलादान कार्यक्रम के तहत कांटे लगाते हुए कहीं फलों एवं कहीं लड्डुओं से तौले जाने की व्यवस्था की अपने अपने तरीके से तैयारी की है। स्वागत के लिए दिन भर लोग सजावट सामग्री को इकट्ठा करने और उन्हे यथा संभव उचित जगह पर अपनी अपनी सुविधा अनुसार पण्डाल लगाकर सजाया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से मालनपुर स्थित टोल नाका से भिण्ड जिला मुख्यालय तक मालनपुर, हरीराम की कुईया, गुरीखा, टुलीला, तुकेडा, बाराहेड पेंडा, सरवा, बूटी कुईया, नावली, छीमका, गोहद चौराहा, दलीप सिह का पुरा, बिरखडी, जैतपुरा, गिंगरखी, बहुआ, अमृतपुरा, खेरिया बाग, बरहद, नारायण पुरा, मेहगांव, मेहगांव में ग्वालियर रोड एवं भिण्ड रोड तिराहे पर, ज्ञानेन्द्र पुरा, गढी, खारीपुरा, गिजुर्रा, लाडमपुरा, जौरी ब्राह्मण, बरोही, सेमरपुरा, पिडोरा, लावन, भिण्ड शहर में कई जगहों पर स्वागत किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री शुक्ला के प्रथम नगर आगमन पर पार्टी कार्यकर्ता एवं आमजन बढ-चढकर हिस्सा ले रहे हंै।
मंत्री का निर्धारित कार्यक्रम
मप्र शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला पांच जनवरी को सुबह 9.30 बजे ग्वालियर में मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर में पूजा-अर्चना करने के बाद भिण्ड जिले के लिए रवाना होंगे। मंत्री शुक्ला मालनपुर, गोहद एवं मेहगांव में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम पांच बजे भिण्ड पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम भिण्ड में ही करेंगे।