डीपीसी की उपस्थिति में खण्ड स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक

भिण्ड, 04 जनवरी। शासकीय विद्यालयों की दशा व दिशा सुधारने के लिए बैठक आयोजित की गई। जिसमें शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने, विद्यालयों में शिक्षकों नियमित उपस्थित और शासन के दिशा निर्देशो का समय सीमा में पालन करने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) भिण्ड व्योमेश शर्मा की उपस्थिति में खण्ड स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन शा. माध्यमिक विद्यालय मुरावली में किया गया। जिसमें विकास खण्ड लहार के अंतर्गत समस्त जन शिक्षकों और अकादमिक समन्वयकों को सम्मिलित किया गया।
डीपीसी भिण्ड शर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी जनशिक्षकों को निर्देश दिए कि सभी विद्यालय निर्धारित समयानुसार ही खुले, शिक्षकों की नियमित उपस्थित समय पर हो, जिला और ब्लॉक स्तर से वीडियो कॉल के माध्यम से भी विद्यालयों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन जिला पर भेजना सुनिश्चित करने जैसे निर्देश दिए गए। विद्यालयों में यू डाइस प्रपत्र, गणवेश फीडिंग और पुस्तक वितरण फीडिंग का कार्य भी शत प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके अलावा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत असाक्षरों का सर्वे कार्य ग्राम व नगर में शत प्रतिशत कराने की बात की गई।
साथ ही निरीक्षण में सामाजिक चेतना केन्द्रों पर ग्राम प्रभारियों से साक्षरता निर्धारण पंजी का अवलोकन करने, अक्षर साथियों की जानकारी व कक्षाओं के संचालन की जानकारी भी संकलित करने और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अक्षर साथियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित करने के निर्देश जारी हुए। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन में लगाए गए शिक्षकों को गंभीरता के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने को भी कहा गया। बैठक में जिला परियोजना समन्वयक भिण्ड के साथ खण्ड स्त्रोत समन्वयक लहार अतहर सिद्दीकी, ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया, बीएसी अरविन्द श्रीवास्तव, उमाशंकर त्रिपाठी, शिवकुमार पांचाल और महेश यादव सहित समस्त जनशिक्षक उपस्थित रहे।