कॉलेज की अव्यवस्था को दूर करने ज्ञापन के माध्यम से रखी मांग

भिण्ड, 04 जनवरी। शा. महाविद्यालय लहार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदर्शन किया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि कॉलेज की अव्यवस्था को लेकर विद्यार्थी परिषद ने सह प्राचार्य राजू सोनी को ज्ञापन दिया गया तो उन्होंने ज्ञापन लेने से इनकार करते हुए संतोषजनक व्यवहार नहीं किया। जिस पर उन्हें प्रदर्शन करना पडा। इस ज्ञापन में नियमित कक्षाएं लगाने, शिक्षकों की प्रतिदिन उपस्थिति को सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई थी। इसके साथ ही पुस्तकालय नियमित खोले जाने की भी मांग की गई।
ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग रखने वालों में नगर अध्यक्ष हिमांशु दुबे, नगर मंत्री हर्षदीप शुक्ला, नगर सहमंत्री नितिन शिवहरे, नीलेश भारद्वाज, नगर एसएफएस प्रमुख शिवम पचौरी, कॉलेज अध्यक्ष शिवांशु शर्मा, सहमंत्री सुमित टांक, कॉलेज उपाध्यक्ष विवेक राजावत, अभय चतुर्वेदी, अर्पित पांडेय, सतीश पाल कार्यकर्ता शामिल रहे।