गरीब बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराती है नवजीवन संस्कार सेवा समिति

भिण्ड, 04 जनवरी। नवजीवन संस्कार सेवा समिति द्वारा बायपास रोड किरतपुरा के सामने भिण्ड में नि:शुल्क पुस्तकालय संचालित किया जा रहा है। बुधवार को पुस्तकालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुस्तकालय के संरक्षक मुन्नालाल भारद्वाज, अरविन्द भदौरिया ने बताया कि यह पुस्तकालय तीन साल से चल रहा है और यहां सैकडों गरीब छात्रों को यहां से नि:शुल्क पुस्तकें पढने के लिए दी जाती हैं।
मुन्नालाल भारद्वाज ने बताया कि भिण्ड शहर के किसी भी छात्र को पैसे की कमी के कारण किताबों से वंचित नहीं होगा, इस पुस्तकालय में कक्षा नौवी से लेकर बीए, बीएससी, बीकॉम, कंपटीशन, पीएससी, नेट एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध है एवं ऐसे बच्चे जिनके पिताजी विकलांग हैं या इस दुनिया में नहीं हैं, उन बच्चों को किताबों के साथ-साथ कॉपी पेन पेंसिल बैग आदि दिया जाता है। कार्यक्रम में प्रो. इकबाल अली, सोनू तोमर, भानुप्रताप, प्रदीप वर्मा, अजय राजावत, छोटू श्रीवास, माधव आदि उपस्थित रहे।