भिण्ड, 01 जनवरी। जिला अतंर्गत फोती शस्त्र लाइसेंस अतंरण हेतु लगभग 156 आवेदकों के आवेदन पत्र कार्यालय जिला दण्डाधिकारी, (आम्र्स शाखा) जिला भिण्ड में विचाराधीन है। उक्त आवेदन पत्रों पर दो जनवरी को सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय जिला भिण्ड में जनसुनवाई के दौरान सुनवाई की जाएगी। सर्व संबंधित आवेदक अपने दस्तावेजों सहित निर्धारित समय व दिनांक को उपस्थित रहें।
जिला पंचायत की साधारण सभा बैठक 12 को
भिण्ड। जिला पंचायत भिण्ड की साधारण सभा की बैठक 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में शिक्षा विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा एवं अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से की किए जाएंगे।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण जिला पंचायत को पत्र जारी कर बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने हेतु कहा है।