भिण्ड, 28 दिसम्बर। मालनपुर नगर में रिठौरा रोड पर गिर्राज गुर्जर के मकान के सामने वॉकिंग करते समय एक व्यक्ति की अचानक मुहं के बल गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया और मर्ग दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया है।
जानकारी के मुताबिक कल्लू गुर्जर पुत्र लायकराम गुर्जर उम्र 52 साल निवासी इकौना तहसील डबरा जिला ग्वालियर गुरुवार को सुबह वॉकिंग करने गया था। नगर के रिठौरा रोड पर वॉकिंग करते समय वह अचानक गिर गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। लोगों द्वारा उसे अधिक ठण्ड के कारण उसके गिरने से अटैक आने का अनुमान लगाया जा रहा है। स्थानीय निवासियों द्वारा घटना के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा दिया है। उपनिरीक्षक प्रदीप भदौरिया थाना मालनपुर के अनुसार पुलिस द्वारा मृतक के परिवार जनों को सूचना दे दी गई है और मृतक के शव को पीएम हेतु अस्पताल भेजा गया। वस्तुस्थिति की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। बताया गया है कि मृतक मालनपुर रिठौरा रोड पर किराया से रहकर संघवी फूड कंपनी में पैकिंग का काम करता था।