भिण्ड, 22 दिसम्बर। राष्ट्रीय किसान सम्मेलन का आयोजन दबोह नगर में 23 दिसंबर को किया जा रहा है। जिसमें किसान नेता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। यह किसान सम्मेलन हर वर्ष 23 दिसंबर को मनाया जाता है। जिसमें क्षेत्र के समस्त गांवों के किसान मुख्य रूप से उपस्थित रहते हैं। इसके साथ ही सभी राजनैतिक दलों के विधानसभा स्तर के नेता भी उपस्थित रहेंगे। इस किसान सम्मेलन में क्षेत्र किसान अपनी बिजली, खाद, पानी एव किसानी से संबंधित समस्याओं को रखेंगे। इसके साथ किसान नेता भारत के पांचवे प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी, जिसमें क्षेत्र के समस्त किसान जिनके पास ट्रैक्टर है वो अपने ट्रैक्टर लेकर मां रहकोला देवी मन्दिर के मैदान में उपस्थित होंगे। वहां से रैली सुबह 10 बजे डीजे के साथ दबोह के लिए प्रस्थान करेगी।