भिण्ड, 22 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के आदेश एवं एएसपी संजीव कुमार पाठक एवं एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी, थाना प्रभारी गोहद निरीक्षक राजेश शर्मा द्वारा मय बल के गुरुवार की रात्रि भिण्ड-ग्वालियर हाईवे गोहद चौराहा पर सरप्राईज चैकिंग चलाई गई।
इस दौरान संदिग्ध वाहनों को चैक किया जा रहा था, तभी ग्वालियर तरफ से एक ग्रे रंग की सेंट्रो कार क्र. आर.जे.03 सी.2852 तेजी से भिण्ड की तरफ जा रही थी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। कार ना रुकने से संदेह होने पर उक्त वाहन का पीछा किया गया। तभी कार चालक कार को छोडकर रात्रि का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने बताया कि सेंट्रो कार की चोरी होने की रिपोर्ट थाना महाराजपुरा पर अपराध क्र.1027/23 धारा 379 भादंवि में दर्ज है।