गायत्री परिवार गोहद का युवा चेतना शिविर कल

भिण्ड, 22 दिसम्बर। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में गायत्री परिवार गोहद द्वारा 24 दिसंबर रविवार को गायत्री शक्तिपीठ गोहद पर युवाओं के नैतिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक उन्नति हेतु युग ऋषि वेद मूर्ति पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के विचार क्रांति अभियान को जन-जन तक पहुंचना है, जिसका मूल उद्देश्य मानव में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण का संकल्प साकार हो सके। इसके लिए आचार्यजी का संदेश लेकर शांतिकुंज हरिद्वार युवा प्रकोष्ठ की टीम हम सबके बीच मानवीय गरिमा के मूल्यों परिवार में संस्कारों एवं युग धर्म और राष्ट्र धर्म के सूत्रों को लेकर आ रही है। गोहद नगर के युवा भाई बहनों से अपील है कि सुबह नौ बजे इस कार्यक्रम में अवश्य पधारें और व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, सभ्य समाज निर्माण एवं शालीन राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें।