सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने किया नर्सरी का शैक्षणिक भ्रमण

छात्रों ने पौधों की प्रजातियों के बारे में जाना, उद्यान अधिकारी ने बताए फायदे

भिण्ड, 17 दिसम्बर। मप्र जन अभियान परिषद वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशन में परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत बीएसडब्ल्यू/ एमएसडबल्यू के छात्रों को जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय नर्सरी का भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्रों ने पेड पौधों के बारे में जाना और समझा।
उद्यानिकी में प्रभारी उद्यान विस्तार अधिकारी गंभीर सिंह तोमर व उनकी पूरी टीम के संरक्षण में छात्र-छात्राओं को उद्यानिकी का अवलोकन कराया। उद्यानिकी में ही विषय वस्तु से संबंधित कार्यशाला आयोजित कर उद्यानिकी में लगे विभिन्न प्रजाति के फलदार, शोभादार और फूल वाले पौधों की विस्तृत जानकारी उद्यान विस्तार अधिकारी ने विस्तारपूर्वक देते हुए छात्रों को अनेक प्रकार से मार्गदर्शन किया। जिससे छात्र-छात्राओं ने अपने ज्ञान व अनुभव में वृद्घि की। नर्सरी भ्रमण के दौरान जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, नवांकुर संस्था प्रमुख अतुलकांत शर्मा, परामर्शदाता रचना भदौरिया, अंकित धाकरे, नीरज शर्मा, अवधेश शर्मा, प्रीति, संगीता, जितेन्द्र, सुमन सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।