भिण्ड, 17 दिसम्बर। युगपुरुष संत राजिंदर सिंह महाराज एवं दयाल पुरुष दर्शन सिंह महाराज का जन्मोत्सव सावन कृपाल रूहानी मिशन राजिंदर आश्रम द्वारा बाबा मैरिज गार्डन भिण्ड में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर दिल्ली से पधारे प्रवक्ता प्रताप सिंह ने सत्संग में कहा कि मनुष्य जीवन में पूर्ण सतगुरू से मिलना बडे सौभाग्य की बात है। सच्चा सतगुरू आत्मा को परमात्मा से एकमेव कराता है। संत राजिंदर सिंह महाराज वैज्ञानिक आधार पर सभी संगत को जीते जी करने की विद्या सिखाते हैं। कार्यक्रम के दौरान सुबह ध्यान शिविर के बाद चिल्ड्रन सत्संग के बच्चों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम एवं रूहानी गजलें गाईं। अंत में गुरू का प्रसाद (लंगर) वितरित किया गया, जिसमें लगभग दस हजार से अधिक सत्संगी भाइयों ने प्रसाद ग्रहण किया। समस्त सेवादार भाई-बहिनों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।