रेत से भरी नौ ट्रेक्टर-ट्राली और गिट्टी से भरा एक डंपर जब्त
भिण्ड, 17 दिसम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने रेत और गिट्टी का ओवरलोड एवं अवैध परिवहन करते हुए नौ ट्रेक्टर-ट्रॉली और ओवरलोड गिट्टी से भरे एक डंपर को जब्त किया। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग भिण्ड ने ट्रेक्टर-ट्रॉली और डंपर को जब्त कर थाना देहात की अभिरक्षा में रखवाया है। इस दौरान खनिज निरीक्षक दिनेश दुर्वे सहित माइनिंग टीम मौजूद रही।
नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 20 को
भिण्ड। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में चलाए जा रहे सतत सेवा कार्यों की श्रृंखला में 20 दिसंबर को भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड के साथ विशाल नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन कर्ताओं ने बताया कि रतन ज्योति चैरिटेबल फाउण्डेशन के सौजन्य से 20 दिसंबर बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक शहर के बस स्टेण्ड के सामने गांधी नगर स्थित केजीएन गार्डन में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में परीक्षण उपरांत मोतियाबिंद के रोगियों का नि:शुल्क रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर में ऑपरेशन कराया जाएगा, जहां इच्छुक मरीजों से अपने साथ आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अवश्य लाने के लिए कहा गया है।