लेहचूरा एवं गुरीखा पंचायत में विसकित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

भिण्ड, 17 दिसम्बर। केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं को हितग्राहियों तक सीधे लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जिसके पालन में रविवार को गोहद जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत लेहचूरा एवं ग्राम पंचायत गुरीखा में खण्ड स्तरीय समस्त विभाग के अधिकारियों द्वारा पंचायत में अपने-अपने विभाग में टेबिल लगाकर जनता से शिकायती आवेदन प्राप्त किए।
इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ दिनेश शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत लेहचूरा पंचायत 80 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन, बीपीएल कार्ड, खाद्यान्न पर्ची, पेंशन न मिलाना, कृषि संबंधी शिकायती आवेदन लिए गए। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणजनों का परीक्षण कर दवा वितरण की गई। इसी तरह ग्राम पंचायत गुरीखा में 45 आवेदन आए, जिनको नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव ने संबंधित को भेज कर समस्या के निदान हेतु निर्देश दिया। शिविर में विभिन्न विभाग जैसे- कृषि, स्वास्थ्य, पीएचसी, जनपद पंचायत, शिक्षा विभाग, सहकारी बैंक, राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस भारत विसकित संकल्प यात्रा में उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन, बीपीएल खाद्यान्न पर्ची आदि आवेदनों को निराकरण हेतु प्रेषित किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव, जनपद पंचायत सीईओ दिनेश शाक्य, आरआई नरेन्द्र सिंह सिकरवार, हल्का पटवारी आदित्य सिंह कुशवाह और मीना शाक्य उपस्थित रहे।