– राकेश अचल
जूनियर मेहमूद हमारी मनोरंजन की दुनिया से हमेशा के लिए रुखसत हो गए हैं। जूनियर मेहमूद यानि मोहम्मद नईम हिन्दुस्तानी फिल्मों में जूनियर बनकर आए थे और लगभग चार दशक तक अपने दर्शकों को हंसाने वाले नईम मियां जूनियर बने ही दुनिया से चले गए। वे ताउम्र सीनियर नहीं बने। जूनियर मेहमूद को कैंसर अपने साथ ले गया। फिल्मी दुनिया में जब खुद मेहमूद हास्यावतार के रूप में मौजूद थे तब किसी का जूनियर मेहमूद बनकर फिल्मों में आना और लगातार चार दशकों तक मजबूती के साथ हर छोटे बडे अभिनेता के साथ काम करना आसान नहीं होता, लेकिन जूनियर मेहमूद ने इसे आसान कर दिखाया। उन्हें विनम्र श्रृद्धांजलि।