भिण्ड, 01 दिसम्बर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के तत्वावधान एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से जिला चिकित्सालय भिण्ड से परेड ग्राउण्ड भिण्ड तक जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली में आमजनों को एचआईव्ही एड्स की रोकथाम एवं पीडित व्यक्तियों के एचआईव्ही और एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम 2017 में वर्णित विधिक अधिकारों के संबंध में जागरुकता प्रसारित की गई। रैली के माध्यम से नालसा तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीडितों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के अंतर्गत एड्स पीडितों की स्वीकार्यता बढाने, एड्स रोग की रोकथाम, विशेष रूप से समर्थ बच्चों तथा व्यस्कों के अधिकारों के संरक्षण तथा शासन की योजनाओं के संबंध में आमजनों के मध्य जागरुकता एवं संवेदनशीलता प्रसारित की गई। रैली में एक सैकडा से अधिक लोगों ने भागीदारी की तथा एड्स के बारे में लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर पैरालीगल वॉलेंटियर्स शैलेन्द्र सिंह परमार, विष्णु श्रीवास, मंजर अली, रामाधार पुरोहित, जितेन्द्र शर्मा, उपेन्द्र व्यास, प्रभुदयाल शेजवार, कमलेश श्रीवास, हेमंत कुमार की भागीदारी रही।