भिण्ड, 29 नवम्बर। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत मतदान केन्द्र क्र.135 लहार में मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर मोबइल लेजाकर फोटोग्राफी कर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले युवक के विरुद्ध पुलिस लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी कोमल पुत्र नाथूराम परिहार प्रचार्य शा. कन्या स्कूल लहार ने पुलिस को बताया कि गत 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान आरोपी रिषभ पुत्र संजीव पचौरी निवासी लहार मतदान केन्द्र क्र.135 लहार में घुस आया और उसने अपने मोबाइल से फोटो ग्राफी कर फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिए। जो कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दण्डनीय है।