भिण्ड, 22 नवम्बर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम तूरी का पुरा मुरार रोड पर अज्ञात बदमाश एक युवक से सोने-चांदी के गहने, दो मोबाइल एवं 1700 रुपए नगदी लूट ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 392, 34, भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार संजय कुमार वर्मा पुत्र चतुर्भज वर्मा उम्र 30 साल निवासी राकेश यादव का मकान सीपी कॉलोनी ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि गत 13 अक्टूबर की रात को वह अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में ग्राम तूरी का पुरा स्थित मुरार ग्वालियर रोड से 20 किमी की दूरी पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया और बैग में से सोनी की एक जोडी झुमकी, एक जनानी अंगूठी, एक लोकेट, एक मोबाइल तथा जेब में से एक मोबाइल एवं पर्स में 1700 रुपए नगदी छीन ले गए। लूट के गए मशरूके की कुल कीमत 45 हजार रुपए बताई जा रही है।