भिण्ड, 22 नवम्बर। जिले के शहर कोतवाली, ऊमरी एवं मेहगांव थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को फरियादिया शशि पत्नी विशाल जाटव उम्र 30 साल निवासी ग्राम मनकाबाग, थाना देहात भिण्ड ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में उसकी पुत्री आरोही जाटव पैदल बाजार जा रही थी, तभी धनवंतरी कॉम्प्लेक्स के सामने लश्कर रोड भिण्ड पर सफ ेद रंग की बुलेरो क्र. एम.पी.06 सी.ए.7872 का चालक वाहन तेजी व लापरवाही से चलाकर लाया और आरोही को टक्कर मार दी। जिससे वह जमीन पर गिर गई और दाहिने पैर के पंजे में मूंदी चोट आई है।
ऊमरी थाना पुलिस को फरियादी अजीत पुत्र प्रमोद कुमार दोहरे उम्र 35 साल निवासी ग्राम बंगरा, जिला जालौन उप्र ने बताया कि बुधवार की सुबह वह अपने दो दस्तों के साथ अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.बी.1558 पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी लाल का पुरा तिराहे के पास भिण्ड-ऊमरी रोड पर अज्ञात मोटर साइकिल का चालक तेजी व लापरवाही से बाइक चलाकर लाया और उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे फरियादी व उसके दोस्त घायल हो गए। उधर मेहगांव थाना पुलिस को फरियादी रवि पुत्र नंदराम सिंह भदौरिया उम्र 29 साल निवासी ग्राम बरहद ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में वह अपने घर जा रहा था, तभी बरहद पेंडा के पास भिण्ड-ग्वालियर रोड पर बुलेरो क्र. एम.पी.28 बी.डी.2979 के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी व उसके दोनों साथी घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।