विवाहिता को दहेज के लिए किया प्रताडित, ससुर ने की छेडखानी

पति सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 22 नवम्बर। महिला थाने में पुरानी बस्ती भिण्ड निवासी एक विवाहिता ने अपने ससुर पर छेडखानी एवं ससुरालीजनों पर दहेज के लिए प्रताडित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति, ससुर एवं सास के विरुद्ध धारा 354, 498ए, 323, 294, 506, 34 भादंवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अरुण शाक्य की 33 वर्षीय फरियादिया पत्नी निवासी श्रीकृष्ण गली वार्ड नं.27 पुरानी बस्ती भिण्ड (मायका) ने पुलिस को बताया कि दहेज की मांग को लेकर उसके ससुरालीजन विगत 30 अप्रैल 2016 से लेकर आज दिनांक तक उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करते आ रहे हैं तथा ससुर ने उसके साथ छेडखानी करता है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी पति अरुण शाक्य, ससुर भगवानलाल शाक्य, सास रेखा शाक्य निवासी पुरानी सब्जी मण्डी दत्तपुरा जिला मुरैना के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।