बडेगांव नं.दो में रामलीला का मंचन शुरू

भिण्ड, 20 नवम्बर। दबोह क्षेत्र के ग्राम बडेगाव में रविवार को हनुमान छटी के उपलक्ष्य में हुनमान मन्दिर परे रामलीला का आयोजन शुरू हो गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के कानपुर से पधारे कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। यह रामलीला गुरुवार तक चलेगी। जिसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध जोकर का अभिनय करने बाले रामसिया लला होंगे। रविवार को रामलीला मंचन में राम जन्म की लीला दिखाई गई। यह आयोजन गांव के ग्रामीणजनों द्वारा समूहिक रूप से कराया जा रहा है। सभी से अपील है कि उत्तर प्रदेश से आए कलाकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारें।