दुर्घटनाओं में दो युवक घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 20 नवम्बर। जिले के देहात एवं मौ थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस को फरियादी रवि पुत्र मुन्नालाल उपाध्याय उम्र 30 साल निवासी ग्राम सिहोनिया जिला मुरैना ने बताया कि गत शनिवार की रात्रि में वह अपने बुलेरो वाहन में सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी दबोहा मोड स्थित भिण्ड-ग्वालियर रोड पर ट्रक क्र. एम.पी.09 एच.एच.6062 के चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रक चालकर उसकी बुलेरो में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी घायल हो गया। वहीं मौ थाना पुलिस को फरियादी संजय पुत्र भारत सिंह जाटव उम्र 26 साल निवासी मेवाती का पुरा मौ ने बताया कि रविवार की दोपहर में अपनी मोटर साइकिल क्र. जी.जे.02 डी.ई.4278 सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी केशू के पेट्रोल पंप के सामने मौ में मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.डब्ल्यू. 5560 के चालक ने तेजी व लीपरवाही से चलाते उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घायलों को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।