भिण्ड, 20 नवम्बर। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरखडी में अज्ञात चोर पांच सुअर चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सुरेन्द्र पुत्र झुन्नूलाल बाल्मीक उम्र 35 साल निवासी ग्राम बिरखडी ने पुलिस को बताया कि गत 15-16 नवंबर की रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके गोंडा में बंधे पांच सुअर चुरा ले गया। चोरी गए सुअरों की कीमत 30 हजार रुपए बताई गई है।