भिण्ड, 12 नवम्बर। जिले के देहात, गोरमी एवं असवार थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गाली-गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट कुल आठ आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506,3 4 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्रांतर्गत विद्यावती कॉलेज के पास रेखा नगर निवासी फरियादिया रामकली पत्नी स्व. रामजीत शाक्य उम्र 65 साल ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात्रि में रंगदारी को लेकर आरोपी अमन शाक्य निवासी ग्राम रेमजा का पुरा ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादिया ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।
उधर गोरमी थाना पुलिस को फरियादी रनछोर सिंह पुत्र श्याम सिंह भदौरिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम गढी हरीक्षा ने बताया कि शनिवार की शाम को गांव में रहने वाले आरोपियो ने अपना हैण्डपंप चालू कर दिया। जिससे उसके घर के सामने सडक पर पानी भर गया। जब फरियादी ने कहा कि हैण्डपंप बंद कर दो, तो आरोपीगण भूपेन्द्र सिंह, शिनारायण सिंह, रायसिंह भदौरिया उसे गाली गलौज करने लगे, जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। वहीं असवार थाना पुलिस को फरियादी रामनारायण पुत्र मंगल दुबे उम्र 55 साल निवासी ग्राम निसार ने बताया कि रंगदारी को लेकर गांव में रहने वाले आरोपीगण चुन्ना कुर्मी, मारू कुर्मी, रामकेश कुर्मी एवं बाबा कुर्मी ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने फरियादी व उसकी और पुत्र के साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दी है।