जनसंपर्क में मेहगांव के भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला को फलों से तोला
भिण्ड, 08 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की नहीं देश की सबसे बडी पार्टी है। भाजपा ने जो कहा हैं सो किया है, कांग्रेस झूठ फैलाती है, दस दिन में किसानों के दो लाख तक के कर्जे माफ होंगे अगर नहीं हुए तो मुख्यमंत्री बदल देंगे, किसानों के साथ छल किया है, जिसका जबाब जनता देगी। यह बात मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला ने जनसंपर्क के दौरान कही।
शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार में पीएम किसान सम्मान निधि और सीएम किसान सम्मान निधि के 12 हजार रुपए सीधे किसानों के खाते में आते है, लाडली बहिना योजना के 1250 रुपए हमारी बहिनों के खाते में हर महीने आते हैं, अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस योजना को बंद कर देगी। जनसंपर्क के दौरान राकेश शुक्ला को जनता ने फलों से तोला। शुक्ला ने कहा कि आपका बेटा, आपका भाई हूं, जो सदा आपके दु:ख और सुख में आपके साथ खडा रहता हूं, आपके मान और सम्मान में कभी कोई आंच नहीं आने दूंगा। उन्होंने ग्राम अरेले का पुरा, सीताराम की लावन, श्यामपुरा, विजयगढ, कृपे का पुरा, एमनपुरा में जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद मांगा।