लहार बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह का निरंतर जनसंपर्क जारी

भिण्ड, 08 नवम्बर। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रसाल सिंह का ग्रामीण क्षेत्रों में निरतंर लोगो से जनसंपर्क किया जा रहा है। बुधवार को अपने निर्धारित दो दर्जन ग्रामों में उन्होंने संपर्क किया। वह सबसे पहले मण्डल के ग्रामीण क्षेत्र के नंदना पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणजनों से बहुजन समाज पार्टी के लिए वोट डालने की अपील की। इसके पश्चात वह ग्राम लोधियन का पूरा, घुरावर, वनगढ, चौकी का पुरा, दोहई, हिलगवा, मुचा, बोनापुरा, मुरतपुरा, बगियापुरा, गांध, डमनापुरा, मछण्ड आदि ग्रामों में तूफानी जनसंपर्क किया। बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी रसाल सिंह का काफिला जिस भी गांव में पहुंचा लोगों ने उनका तिलक लगाकर फूलमालाओं से स्वागत किया। उन्होंने ने उपस्थित माताओं, बहिनों से बहिन मायावती के हाथ मजबूत करने की बात कही और 17 तारीख को सबसे पहले वोट डालने अपने पोलिंग बूथ पर पहुच जाए। उनके साथ बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता मौजूद रहे।