गोहद में 45 वर्ष पुराने भाजपाई ने दिया इस्तीफा

भिण्ड, 08 नवम्बर। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महेश सिंह गुर्जर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से स्तीफा दे दिया है। गुर्जर भवन पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाकर कार्यकर्ताओ के हितों को अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि में सन 2008 से लगातार संगठन से कार्यकर्ताओ के हितों को ध्यान रखकर उनको सम्मान दिया जाएगा, लेकिन संगठन ने मेरी ओर ध्यान नहीं दिया, तब मुझे दुखी मन से पार्टी से इस्तीफा देना पड रहा है। मैं गांव-गांव जाकर मतदाताओं को जागरुक कर रहा हूं, गोहद का गुर्जर समाज मेरे साथ है।