गोपालपुरा में चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

भिण्ड, 03 नवम्बर। शा. हाईस्कूल गोपालपुरा अटेर में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।

शा. हाईस्कूल गोपालपुरा में बच्चों एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा सहायिका द्वारा रैली निकालकर मतदाता जागरुकता संबंधी नारे लगाए और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का काम किया। उन्होंने बताया कि जिले में मतदान का प्रतिशत कम रहता है, इसलिए हमें इसके प्रति जागरुक होना होगा, हमें शत-प्रतिशत मतदान करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर प्राचार्य बालकृष्ण पचौरी, बीएलओ आलोक भदौरिया, शिक्षक राजेश कुमार जयंत, बृजेन्द्र पुरोहित, हरेन्द्र सिंह भदौरिया, अतिथि विद्वान अतुल तिवारी, दलवीर सिंह, शिवेन्द्र सिंह के अलावा आंगनबाडी कार्यकर्ता निशा नरवरिया एवं राखी राजपूत आदि मौजूद रहे।