कांग्रेस प्रत्याशी चौ. राकेश सिंह के समर्थन में करेंगे चुनावी सभा
भिण्ड, 03 नवम्बर। भिण्ड विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी के समर्थन में पांच नवंबर को कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार की विशाल आमसभा होने जा रही है।
जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि भिण्ड विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी के समर्थन में पांच नवंबर को सुबह 11 बजे खण्डा रोड भिण्ड पर विशाल आमसभा होने जा रही है। जिसमें जिसमे युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत कांग्रेस पार्टी के युवा नेता कन्हैया कुमार आमसभा को संबोधित करेंगे। आप सभी से अपील है कि अध्यधिक संख्या में उपस्थित होकर चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी को अपना समर्थन एवं आशीर्वाद देकर सभा को सफल बनाएं।