भिण्ड, 01 नवम्बर। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड वृत्त भिण्ड में अनुविभागीय अधिकारी के पद पर पदस्थ संतोष गुप्ता मंगलवार को 40 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनकी सेवानिवृत्ति पर विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें विदा करते हुए उसके स्वस्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विभाग के महाप्रबंधक पीके जैन ने कहा कि संतोष गुप्ता की सेवाएं विभाग में कंपनी व उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए पूर्व निष्ठा एवं लगन से निर्विवाद रही हैं, जिसका लाभ विभाग/ कंपनी व उपभोक्ताओं को मिला है। आशा करता हूं कि विभाग को आवश्यकता पडने पर उनके अनुभवों का लाभ मिलता रहेगा। इस मौके पर विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने संतोष कुमार को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर उनका फूल-मालाओं व श्रीफल-शॉल भेंट कर सम्मान किया।
सेवानिवृत्त हो रहे संतोष कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि विभाग में मेरी 40 वर्ष से अधिक सेवाओं में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है तथा मेरे वरिष्ठ अधिकारियों व कनिष्ठ कर्मचारियों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं उम्र से सेवानिवृत्त हुआ हूं मन से नहीं। विभाग को कभी भी मेरे सहयोग की आवश्यकता पडेगी, मैं नि:स्वार्थ भाव से सहयोग करने के लिए तत्पर रहूंगा। ज्ञातव्य रहे कि संतोष कुमार गुप्ता विभागीय अधिकारी नहीं, इनकी शहर में सामाजिक सक्रिय गतिविधियों के रूप में भी पहचान है। जिनके द्वारा नि:शुल्क सेवा भारती कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र सेवा भारती मातृछाया व शहर की सेवा बस्तियों में बाल संस्कार केन्द्रों जैसी समाजसेवी संस्थाओं को स्थापित कर युवाओं व बालकों को प्रशिक्षित कर स्वावलबी बनाने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है।